’’राम चरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय’’ की स्थापना बीहट ग्रामवासियों के सहयोग से 1970 ई0 में की गयी। महाविद्यालय को भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर से इन्टर स्तर पर अस्थायी सम्बन्धन मिला। परन्तु कालान्तर में उचित सुविधा के अभाव में महाविद्यालय में पठन-पाठन कार्य बाधित हो गया। पुनः ग्रामीणों के सहयोग से महाविद्यालय के विकास का कार्य प्रारम्भ हुआ और इन्टरमिडिएट शिक्षा परिषद्, पटना एवं ल0 ना मि0 विश्वविद्यालय, दरभंगा से सम्बद्दता प्राप्त हुआ। विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए प्रतिष्ठा स्तर पर सम्बन्धन प्राप्त हुआ, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2 'F' एवं 12 'B' से संलगन हुआ और भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि समृद्द हुए। वर्तमान में बीहट नगर परिषद और इसके अन्तर्गत यह इकलौता महाविद्यालय दिन-दूनी रात चौगुनी की गति से अपने विकास पथ पर अग्रसर है।
|