संक्षिप्त परिचय
’’राम चरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय’’ की स्थापना बीहट ग्रामवासियों के सहयोग से 1970 ई0 में की गयी। यह महाविद्यालय, बीहट बिहार प्रान्त के बेगूसराय जिले में अवस्थित बरौनी औद्यौगिक क्षेत्र के बीहट नगर परिषद के अन्तर्गत अवस्थित है, महाविद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-31 पर बीहट नगर में चाँदनी चैक से पूरब एवं रिफाइनरी रोड से उत्तर स्थित है। साथ ही स्व0 रामधारी सिंह दिनकर की जन्म स्थली सिमरिया से 2 किमी उत्तर एवं बरौनी जीरो माईल से 3 किमी दक्षिण अवस्थित है। महाविद्यालय के पूरब में बरौनी तेलशोधक कारखाना तो दक्षिण में खाद कारखाना एवं वाष्प शक्ति प्रतिष्ठान तथा पश्चिम में गड़हरा यार्ड है। इसके अलावे महाविद्यालय के आसपास के इलाको में कई लघु कारखाने अवस्थित है।
महाविद्यालय बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी स्व0 डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह के मंत्रीमंडल में सिंचाई मंत्री रह चुके स्व0 राम चरित्र सिंह की स्मृति में की गयी। राम चरित्र बाबू बीहट के ही सपूत थे जिनका जन्म जून, 1885 ई0 में हुआ था, प्रतिभा के धनी राम चरित्र बाबू लंगट सिंह काॅलेज, मुजफ्फरपुर में रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर थे। वे स्वराज पार्टी के सदस्य होकर स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिए और आगे चलकर श्री बाबू के मंत्रीमंडल के सदस्य बने। ऐसे ही विभूति की स्मृति में यह महाविद्यालय ज्ञान का संचार कर रहा है।
महाविद्यालय को लगभग 12 एकड़ जमीन है, जिसमें लगभग 3 एकड़ की परिधि में भवनादि अवस्थित है। यहाँ समृद्व प्रस्तकालय, प्रयोगशाला एवं वर्ग कक्ष है। महाविद्यालय को आठवीं योजना से ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुदान मिलता आ रहा है। महिला छात्रावास भी निर्माणाघीन है। यहाँ कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय कि प्रायः सभी विषयों की पढ़ाई योग्य शिक्षकों द्वारा होती है। नियमानुसार आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाता है। खेल-कुद में महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्तर पर शील्ड प्राप्त कर चुका है।
more... |